पिथौरागढ़, नवम्बर 17 -- पिथौरागढ़। पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी के नेतृत्व पुलिस ने सल्ला गांव में रात्रि शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान सीओ जोशी ने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना, साथ ही उनके समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने लोगों को नशामुक्त भारत अभियान के बारे में भी जानकारी देते हुए नशे दुष्परिणाम बताएं। कार्यक्रम के अंत में जोशी ने ग्रामीणों से भ्रामक सूचना प्रसारित न करने, सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के देश विरोधी, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वाले पोस्टों को प्रसारित न करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...