प्रयागराज, फरवरी 21 -- महाकुम्भ मेला से संबंधित भ्रामक खबर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को 36 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों ने पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने का प्रयास किया। वीडियो में महाकुम्भ जाने वाली बस नाले में गिरने से दस बच्चे सहित कुछ लोगों की मौत दिखाया गया है। जबकि वीडियो की जांच में नवंबर 2024 में पाकिस्तान में हुई घटित दुर्घटना के होने की पुष्टि हुई। कुम्भ कोतवाली थाने में 36 सोशल मीडिया एकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...