नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित डॉ. डीपी रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान संस्थान ने भ्रामक दावों पर कार्रवाई की है। संस्थान ने उत्तर भारत में चल रहे 200 से अधिक फर्जी और भ्रामक चिकित्सा विज्ञापनों को लेकर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा (एआईआईए) को शिकायत भेजी है। इन विज्ञापनों में विभिन्न बीमारियों के पूरी तरह ठीक होने जैसे गारंटीड इलाज के दावे किए जा रहे थे, जो वैज्ञानिक रूप से सही नहीं पाए गए। संस्थान की ओर से मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि ये सभी विज्ञापन उत्तर भारत के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सक्रिय थे और लोगों को भ्रमित कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई फार्मास्यूटिकल विजिलेंस प्रोग्राम, जो वर्ष 2018 में शुरू किया गया था के तहत की गई है। प्रेस वार्ता में यह भी बताया ग...