सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। ट्रैक्टर की चलानी रिपोर्ट रद्द करने के मामले में भ्रामक रिपोर्ट देने पर सीजेएम नवनीत सिंह ने कुड़वार थानाध्यक्ष को निजी तौर पर तलब कर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता अब्बास अहमद ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर सरकण्डे डीह निवासी अतीक उल्ला के ट्रैक्टर की फोटो खींच कर 17 फरवरी 2021 को पुलिस ने चालान कर दिया था। चालान रद्द करने की अर्जी पर पुलिस ने ट्रैक्टर थाने में सीज होने की रिपोर्ट भेज दी जबकि वाहन अतीक के पास है जो कभी सीज नहीं हुआ। कोर्ट ने कुड़वार थानाध्यक्ष को गुरुवार को हाजिर होकर हलफनामे के साथ स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...