अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रभारी मंत्री जी, तहसीलों में लूट मची हुई है। विद्युत विभाग व पुलिस चौकी में जनता को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। भ्रष्टाचार व कुशासन से सरकार की छवि खराब हो रही है। इसमें सुधार किया जाना आवश्यक है। यह बातें बुधवार को सर्किट हाउस में प्रदेश के गन्ना चीनी मिल व जिले के प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह के सामने जनप्रतिनिधियों ने रखीं। प्रभारी ने पुलिस-प्रशासन अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुए समाधान के निर्देश दिए। प्रदेश के गन्ना चीनी मिल व जिले के प्रभारी मंत्री दोपहर एक बजे सर्किट हाउस में पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री को यहां जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करनी थी। बैठक शुरू होने से पहले ही प्रभारी मंत्री ने अधिकारि...