टिहरी, जून 10 -- नवनियुक्त डीएम नितिका खंडेलवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्राथमिकताएं बताईं। कहा कि सीएम के निर्देश पर भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सुगम और बेहतर सेवाएं, योजनाओं का धरातल पर सरलीकृत तरीके से क्रियान्वयन और आपदा प्रबंधन तंत्र को एक्टिव कर आपदा होने पर जानमाल के नुकसान को न्यून करना उनकी प्राथमिकता है। मंगलवार को जिला सभागार में पत्रकार वार्ता में डीएम नितिका ने कहा कि मीडिया से बेहतर संबंध स्थापित कर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कहा कि मीडियाकर्मी जनहित की समस्याओं को लेकर उनसे सीधे मिल सकते हैं। उनके निराकरण के लिए हर बेहतर प्रयास किया जाएगा। डीएम ने कहा कि ई-आफिस को जिलेभर के कार्यालयों में और ज्यादा एक्टिव किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यालयों को पहले चरण में शत प्रतिशत ई-ऑफिस मोड में लाएंगे। ई-आफिस से फाइलें...