शामली, दिसम्बर 9 -- जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीमों की कार्यवाही लगातार तेज़ होती जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न विभागों में तैनात कई कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं। इन मामलों में पुलिस, शिक्षा, राजस्व, कृषि रक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। अगस्त 2019 में सबसे पहली बड़ी कार्यवाही उस समय सामने आई जब एंटी करप्शन टीम मेरठ ने झिंझाना थाने में तैनात आरक्षी सचिन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद वर्ष 2020 में कैराना की खंड शिक्षा अधिकारी राज लक्ष्मी पांडेय 50 हजार रुपये लेते हुए पकड़ी गईं। इसी वर्ष जून में टीम ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। फरवरी 2023 में जिला ब...