पिथौरागढ़, दिसम्बर 12 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गंगोत्री गर्ब्याल राबाइंका में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के भ्रष्टाचार विरोधी प्रावधानों, पारदर्शिता और लोक प्रशासन में जवाबदेही से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों, आर्थिक विकास और लोक कल्याण पर भ्रष्टाचार के प्रतिकूल प्रभावों व नालसा हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी, साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...