नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में हुई बारिश में एक बार फिर भाजपा सरकार के चारों इंजन डूब गए। पूरी दिल्ली में जलभराव को लेकर आप ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। साथ ही, जैतपुर में दीवार गिरने से हुई सात लोगों की मौत पर भी दुख जताया है। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बारिश में भाजपा की चार इंजन की सरकार की पोल खुल गई है। एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी की हर सड़क पर पानी भरा। इस जलभराव का कारण डीसिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार है। मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर जैतपुर में हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है। तेज बारिश और जलभराव के बीच दीवार गिरने से सात जिंदगियां चली गईं, जिनमें 2 मासूम बच्चियां भी शामिल थीं। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भारी...