मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुशहरी। जनता की आवाज अभियान के संयोजक और पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि थाना, अंचल, प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुजफ्फरपुर-पूसा पथ को अनिश्चितकाल के लिए जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुशहरी थाना में पक्ष या विपक्ष किसी को निर्णय की प्रति नहीं दी जाती है। एक प्रतिनिधिमंडल सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला से मुलाकात कर समस्याएं सुनाईं। इस पर सीओ ने एक सप्ताह समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच शंभू पाठक, पूर्व प्रमुख पप्पू कुमार, कन्हैया लाल सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रकेश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष राजीव लोचन कुमार, भाजपा नेता सुनील शाही, रामानुज शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...