गाजीपुर, जुलाई 18 -- सेवराई। स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता अजय राय ने शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, राजस्व परिषद लखनऊ, वाराणसी मंडल के कमिश्नर तथा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच कराने के लिए मांग किया। उन्होने आरोप लगाया कि सेवराई तहसील के सक्षम अधिकारी और कर्मचारी मिलकर नामांतरण और दाखिल-खारिज से जुड़े मामलों में नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार कर रहे है। तहसीलदार सेवराई सुनील कुमार सिंह ने अधिवक्ता द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है। यदि ऐसा कोई भी मामला है। मेरे यहा साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...