बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बछवाड़ा। मनरेगा व पंचायत समिति अंश की योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच करवाने की मांग को लेकर रानी- एक पंचायत के नारेपुर धर्मपुर निवासी दीपक कुमार राय ने 2 मई से प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। बीडीओ को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा व पंचायत समिति अंश से चलाई जा रही विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों के यहां कई बार की गई किंतु अधिकारियों की ओर से भी कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...