बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में समाहरणालय के सामने रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। धरना में 20 वर्षों से शासन कर रहीं भाजपा-जदयू राज में अंचल व प्रखंड़ कार्यालयों में रिश्वतखोरी का विरोध किया गया। धरना को सम्बोधित करते हुए सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार का पैमाना बहुत बड़ा हो चुका है। भाजपा जदयू की डबल इंजन की सरकार जनता को डबल तरीके से लूट रहीं हैं। कहा कि बिहार विधानसभा में इस विषय को उठाया गया था, यहां जिला अधिकरियों से लगतार बातें होती रही है, मगर इस सरकार को थोड़ा सा भी शर्म नहीं है। अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा की भाजपा राज्य अध्यक्ष सह बिह...