दरभंगा, अगस्त 6 -- बेतिया। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्त कार्रवाई की शुरुआत डीएम धर्मेंद्र कुमार के पदभार ग्रहण करने के साथ ही शुरू हो गई। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री कुमार ने स्पष्ट शब्दों में सभी अधिकारियों और कर्मियों को चेता दिया था कि कार्य में अनियमितता और भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी। उनकी चेतावनी से यह स्पष्ट संदेश गया कि जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचार और ऐसी किसी लापरवाही, जिससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंचे या आमजन को परेशानी या आर्थिक शोषण हो, उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। एसएफसी के लेखापाल पर प्राथमिकी भी इसी का नतीजा है। लेकिन हाल फिलहाल में जिले में यह कार्रवाई पहली नहीं है। पिछले कुछ माह में ऐसी सख्त कार्रवाई हुई भी। जिसमे कई लोग नपे। पिछले दिनों जिन पर कार्रवाई ...