देवघर, दिसम्बर 6 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्टेडियम में रविवार को जेएलकेएम नेता अरूण महतो के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में सारठ और पालोजोरी प्रखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों प्रखंडों में तथाकथिक दलालों द्वारा आमजन से मनमानी राशि वसूली जा रही है, जिससे ग्रामीण लगातार परेशान और शोषित हो रहे हैं। कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। घोषणा की कि बहुत जल्द जेएलकेएम के बैनर तले हजारों लोगों की भागीदारी के साथ सारठ और पालोजोरी प्रखंड घेराव किया जाएगा। कहा कि जनता की मेहनत की कमाई लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आंदोलन के माध्यम से प्रशासन को कठोर कार्रवाई के लिए मजबूर किया जाएगा। बैठक में विक्की रवानी, मुरारी महतो, प्रकाश यादव, शमशेर आलम, अशोक यादव, रामचंद्र यादव...