बगहा, फरवरी 14 -- बैरिया। भाकपा-माले के नेतृत्व मे बैरिया प्रखंड व अंचल कर्मियों के भ्रष्टाचार के विरोध में गुरूवार को अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और भ्रष्टाचार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि जनता के साथ हो रही लूट पर अब हमलोग चुप नहीं बैठेंगे। इधर मुखिया महासंघ बैरिया के अध्यक्ष और भाकपा-माले नेता नवीन मुखिया ने कहा कि अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। मौके पर माले नेता सुरेंद्र चौधरी,जोखू चौधरी,ठाकुर साह,मोजम्मिल हुसैन,मंगल चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...