अयोध्या, मई 30 -- सोहावल। नगर पंचायत खिरौनी में लगा वाटर कूलर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है। यहां गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए चार वाटर कूलर लगाया गया है। नवीगंज चौराहा, मां ज्वाला माई मंदिर, सुचितागंज पुलिस चौकी, प्राथमिक विद्यालय साल्हेपुर निमैचा के सामने वाटर कूलर है। साल भर पहले लगाए गए सभी वाटर कूलर से दो-चार महीने तक ठंडा पानी निकला। इसके बाद वाटर कूलर ने पानी उगलना ही बंद कर दिया है। यहां के सभासदों ने संपूर्ण समाधान दिवस सहित एसडीएम सोहावल व नगर पंचायत की ईओ तक से इसकी शिकायत किया है। सभासद फरीद अहमद ने बताया कि जनता के लिए वाटर कूलर छलावा साबित हो रहा है। वाटर कूलर के नाम पर लाखों रूपये निकाल कर धन की बंदर बांट की व्यवस्था बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...