पटना, अगस्त 25 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया है। सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि नोट जलाए जा रहे हैं। नोट जलाने के कारण टॉयलेट का पाइप और नाली जाम हो जा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार की अजब कहानी है। सरकार में एक शक्तिशाली मंत्री के करीबी इंजीनियर के घर जब ईओयू की टीम पहुंची तो उनकी पत्नी ने सुबह छह बजे तक दरवाजा नहीं खोला। इस बीच 10 करोड़ रुपये जलाकर नाली में बहा दिये गए। इससे नाली का पाइप जाम हो गया। बचे-खुचे करोड़ों रुपये पानी की टंकी और टॉयलेट पाइप में मिले। स्थिति यह हो गई कि मोहल्ले की जाम नालियों को साफ करने के लिए नगर निगम को बुलाना पड़ा। इससे पूर्व भवन निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के घर भी करोड़ों रुपये मि...