बगहा, सितम्बर 2 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। किसी भी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मीयों के विरुद्ध यदि साक्ष्य सहित शिकायत मिलती है। तो तत्काल उसकी सूक्ष्म जांच करायी जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर शख्त कार्रवाई की जायेगी। उक्त हिदायत डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने चेतावनी भरे लगे में कहा कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचारियों को बक्सा नहीं जाएगा।वे सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जिला प्रशासन का स्टैंड बिल्कुल साफ और सख्त है। शासन और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को पारदर्शी और निष्पक्ष सेवा उपलब्ध कराना है। इस प्रक्रिया में यदि कोई पदाधिकारी, कर्मचारी अथवा संवेदक गड़बडी करते हुए पकड़ा जाता है। तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई तय है। अपने-अपने दायि...