जहानाबाद, फरवरी 20 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के बलजोरी बीघा गांव में गुरुवार की दोपहर भौरों के झुंड ने एक किशोर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दरअसल बलजोरी भी का निवासी लड्डू कुमार किसी काम से बाजार में गया था। इसी दौरान भौरों के झुंड ने उसे निशाना बनाया। गंभीर रूप से घायल किशोर को ग्रामीणों ने स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां किशोर खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...