चतरा, सितम्बर 29 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गुल्ली गांव में भौरा काटने से 80 वर्षीय वृद्ध महिला झूमर देवी की मौत हो गयी। मृतका चतरा में कार्यरत होमगार्ड राजेन्द्र सिंह की मां थी। परिजनों ने बताया कि वह अपने घर के समीप स्थित बगिया मे टहल रही थी कि भौरा ने काटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में पीड़िता को सदर हॉस्पिटल चतरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर निधन की खबर पाकर गुल्ली दुर्गा पूजा फीका हो गया। यहां वगैर लाउड स्पीकर की पूजा हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...