गिरडीह, सितम्बर 9 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर और बदगुंदा पंचायत भवन में सोमवार को शिविर लगाकर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य पेंशन के लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया गया। कार्यक्रम में दोनों पंचायतों के विभिन्न राजस्व गांव के ग्रामीण पहुंचे हुए थे। इस विषय में दोनों पंचायत के मुखिया ने कहा कि उक्त पेंशन का नॉन डेबिट या होल्ड के लाभुक सूची प्राप्त से भौतिक सत्यापन किया गया। विकलांग, विधवा, वृद्धावस्था, निराश्रित योजना का लाभुकों का बैंक अकाउंट आधार मोबाइल नंबर का मिलान करके भौतिक सत्यापन कराया गया। मौके पर सोशल ऑडिट टीम के सदस्य समेत पंचायत सचिव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...