गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। भौतिकी विज्ञान पढ़ाने के लिए सरल रूप से विशेषज्ञों की ओर से नई तकनीक तैयार की जाएगी। जो अभी पारंपरिक तरीकों से पढ़ाई कर रहे हैं, इससे हटकर नई सोच पैदा की जाएगी। इसमें एससीईआरटी, इग्नू, जवाहर लाल विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, एनसीईआरटी समेत अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों से लेकर प्रदेश भर के भौतिक विभाग के 70 शिक्षक शामिल होंगे। जो नई तकनीकों को विकसित कर रहे हैं, ताकि छात्रों की रुचि बढ़े और वे भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। भारतीय भौतिक विज्ञान शिक्षक संघ के साथ मिलकर हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एसीईआरटी) के आईटी विंग की ओर से 13वां वार्षिक सम्मेलन 14 दिसंबर को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रतिभागियों और शोधार्थियों द्वा...