कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा के वार्ड एक भौतर का दो दिवसीय मेला शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। मेले को लेकर आयोजित की जा रही रामलीला में कुम्भकरण, मेघनाद व रावण का मंचन देख दर्शक भावविभोर हो उठे। भौतर में दो दिवसीय मेले का आयोजन पूर्व की भांति इस वर्ष की भी किया गया। मेले को लेकर रामलीला का मंचन भी सप्ताहभर से चल रहा था। शुक्रवार को कलाकारों ने कुंभकरण, मेघनाथ व रावण वध लीला का मंचन किया। इसे देख दर्शक भावविभोर हो गए। इस दौरान राम-रावण की सेना के बीच हुए कुप्पी युद्ध को देख दर्शक खुशी से झूम उठे। मेले में बेहतरीन लाइट की सजावट के साथ एक से बढ़कर एक मनमोहक चौंकिया निकली गई। मेले के अंतिम दिन बेहतर लाइटिंग सजावट के बीच राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान, राधा-कृष्ण, मां काली, दुर्गा, भोले बाबा की एक से बढ़कर एक ...