मुरादाबाद, जुलाई 6 -- मुरादाबाद। साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य संगम की ओर से मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन मिलन विहार स्थित सनातन धर्म मिलन धर्मशाला में किया गया। राजीव प्रखर की ओर से प्रस्तुत मां शारदे की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि रघुराज सिंह निश्चल एवं विशिष्ट अतिथि योगेंद्र वर्मा व्योम रहे। राजीव प्रखर ने कहा कि, 'नेत्रहीन लोभातुर मानुष, कभी न समझा मेरी पीर। छोड़ रहा है निशि दिन मुझ पर, अनगिन तीक्ष्ण विषैले तीर। योगेंद्र वर्मा व्योम ने सुनाया, 'भौचक धरती को हुआ, बिल्कुल नहीं यकीन। अधिवेशन बरसात का, बूंदे मंचासीन। जितेंद्र कुमार जौली ने कहा, 'जब दिल पर पड़ने लगे, प्यार भरी कुछ धूप। कल्लो में भी दीखता, विश्व सुंदरी रूप। रघुराज सिंह निश्चल ने सुनाया, 'वंदनीय हैं सीमा रक्षक, करें रात दिन पहरेदारी। अपना देश महान बनाना, हम...