चम्पावत, फरवरी 14 -- राज्य आंदोलनकारी गणेश पुनेठा ने निर्वाचन आयोग से पंचायतों का परिसीमन भौगोलिक आधार पर करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने आयोग को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड का निर्माण पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए किया गया था। लेकिन वर्तमान में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन करने से पहाड़ का प्रतिनिधित्व कम हो रहा है। इससे अलग राज्य की मूल भावना को चोट पहुंच रही है। उन्होंने पंचायतों का परिसीमन भौगोलिक आधार पर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...