मधुबनी, दिसम्बर 15 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर के भौआड़ा मोहल्ला में सोमवार को नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि भौआड़ा दुर्गा मंदिर के पीछे झाड़ी से एक दो दिन के नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद जरूरी कार्रवाई की जा रही है। शव की पहचान नहीं हुई है। किसी ने कोई शिकायत या लिखित सूचना नहीं दी है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, नवजात का शव फेंके जाने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...