बिजनौर, फरवरी 25 -- जिले के शिवभक्त सोमवार को बड़ी संख्या में हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए रवाना हो गए हैं। जिले की सभी सड़कों पर कांवड़ियों के जत्थे दिखाई दें रहे हैं। हजारों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से लौट भी रहे हैं। जिले का माहौल शिवमय हो गया हैं। आमजन से लेकर अधिकारी तक सभी शिवभक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं। जिले में 20 फरवरी से कांवड़ यात्रा शुरू हुई थी। तभी से कांवड़ियों का हरिद्वार आना-जाना शुरू हो गया था। रोजाना हजारों की संख्या में शिवभक्त जिले से होकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। सोमवार को जिले के हजारों शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं। शिवभक्तों ने अपने परिवारों के साथ मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और फिर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। बिजनौर से लेकर हरिद्वार तक सड़कों पर सिर्फ कावंडिये ही कावंडिये दिखाई दे रह...