मैनपुरी, जुलाई 21 -- श्रावण मास में ग्राम नाकऊ में प्रथम 61 लीटर जल कलश कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा 16 जुलाई को फर्रुखाबाद से प्रारंभ हुई और 21 जुलाई को शिव भोले बाबा मंदिर, नाकऊ में जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई। यात्रा में शामिल युवाओं ने बम-बम बोले के जयकारे लगाए। गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने सभी शिवभक्तों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में शामिल नवलेश कुमार, सूरज कश्यप, रंजीत राजपूत, राहुल राजपूत, अंशुल कश्यप, नीरज राजपूत, मयंक, बृजेश कुमार, राम राजपूत, नितिन कश्यप, धीरज राजपूत, संजीव, ललित, अंशुल, रजत, अमन, विक्की आदि ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...