अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़। शहर में एक मात्र शिव मंदिर जिसके गर्भगृह में है एक साथ दो शिवलिंग हैं। जयगंज पीली कोठी स्थित राजराजेश्वर नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को महादेव का शृंगार फूलों से किया गया। मंदिर के बारे में बताया जाता है कि वर्ष 1934 में मंदिर परिसर में हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। करीब 250 वर्ष पुराने मंदिर के गर्भ गृह में दो शिवलिंग हैं। मंदिर पुजारी दाऊदयाल शास्त्री यहां पर भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। शाम 7 बजे भोलेनाथ की महाआरती हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर नीलाभ भार्गव, विमल सक्सेना, दुष्यंत शर्मा, प्रमोद चौरसिया, दीपक वार्ष्णेय, अमर सक्सेना, सुबोध सक्सेना, प्रभात उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...