बुलंदशहर, जुलाई 20 -- अनूपशहर। छोटी काशी में शिवरात्रि पर अपने आराध्य देव भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए हजारों कावड़िया कवड़ों में गंगाजल भरकर भोले की बम का जय घोष करते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर कूच कर रहे हैं। रविवार को आस्था कि नगरी में कई जनपदों के अलावा बुलंदशहर के शहरी तथा ग्रामीण अंचल से हजारों की संख्या में कावड़िया कावड़ लेने के लिए आ रहे हैं। मस्तराम घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट पर शिव भक्तों की 24 घंटे भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु भक्ति के साथ गंगा में गोते लगाकर भगवान शिव की आराधना कर रहे है। पूजा पाठ से निवृत होकर कावड़िया रंग-बिरंगी, सुंदर-सुंदर कावड़ों में अमृत समान गंगाजल भरकर घाटों से भोले की बम का जय घोष करते हुए शिवालयों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। शिव की जय घोष से छोटी काशी शिव की भक्ति में रंग...