प्रयागराज, जुलाई 14 -- सावन मास के पहले सोमवार को प्रयागनगरी भगवान शिव की भक्ति में रंगी नजर आई। मनकामेश्वर, कोटेश्वर, सोमेश्वर, दशाश्वमेध, शिव कचहरी और पड़िला महादेव मंदिर में भोर से ही हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज रही। भोलेनाथ की विधि विधान से मंगला आरती के बाद जैसे ही चार बजे मंदिरों के कपाट दर्शन-पूजन के लिए खोले गए वैसे ही हर कोई पहले जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के लिए उत्सुक दिखाई दिया। मंदिरों में महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार लगी थीं। मंदिर परिसर में जितनी आस्था दिखाई दे रही थी, उससे ज्यादा भक्तों की भीड़ हाथों में बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, गंगाजल, दूध व भांग शिवलिंग पर अर्पित करने के लिए बढ़ती जा रही थी। दोपहर बारह बजे तक मनकामेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर व सोमेश्वर नाथ मंदिर में उत्साहित भक्तों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के...