बगहा, फरवरी 26 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिवमंदिर को आकर्षक तरीके से सजा दिया गया है। पंडाल तैयार किया जा चुका है और जगह जगह रंग बिरंगी एलइडी लाइट व झालर से पूरे परिसर को सजा दिया गया है। शहर में जगह जगह बड़े- बड़े तोरण द्वार लगाए गए है। नगरवासियों में इस महोत्सव में शामिल होने के प्रति विशेष लगाव देखा जा रहा है। स्टेज निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। भोलेनाथ के आठ पहर श्रृंगार के लिए अलग अलग सामग्रियां देश के काने कोने से पहुंच चुकी है। पूजा कमेटी के सदस्य विगत कई दिनों से लगातार सक्रिय होकर सभी कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एमजेके कॉलेज परिसर में शिव बारात में शामिल होने वाले हाथी ऊंट व घोड़े को रखने की तैयारी कर ली गयी है। शिव बारात में शामिल रॉक एंड बैंड की संख्या लगभग 70 है। श...