जौनपुर, मार्च 5 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के अंजही मोहल्ले में शिव मनोकामेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार की देर शाम भक्ति जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का भक्तों ने भस्म से भव्य श्रृंगार किया। भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते रहे। ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह के साथ ही आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, इजी. उमाशंकर गुप्ता, राम गोपाल केशरी, विनय सिंह और आशीष रानू ने 51 दीपों से भगवान शिव की आरती उतारी। भक्ति जागरण में भगवान महादेव के रूप में सजे कलाकार ने शिव तांडव पर भोले का रौद्र रूप दिखाया। शिव का यह रूप प्रस्तुत होते ही पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कलाकारों ने शिव पार्वती की झांकी प्रस्तुत की। पं.अभिषेक शुक्ला महाराज ने विधि विधान से भगवान शिव क...