मेरठ, जून 9 -- मेरठ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल ने सोमवार को भोला रोड पर एक अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रवर्तन अधिकारी निकेता सिंह ने दी। निकेता सिंह ने बताया कि भोला रोड स्थित पेपला गांव से आगे यशपाल चौधरी और शेखर आदि बिना मानचित्र स्वीकृति के 40 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। कहा कि ध्वस्तीकरण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...