दरभंगा, मार्च 2 -- दरभंगा। मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर निवासी जगदेव राम के 17 वर्षीय पुत्र भोला राम की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि भोला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद स्थित एक कॉफी शॉप में काम करता था। गत आठ फरवरी की सुबह वह घर से काम के लिए निकला लेकिन वापस नहीं आया। कॉफी शॉप के मालिक से पूछने पर बताया गया कि उस दिन वह काम पर नहीं आया है। इसके बाद परिजनों ने मब्बी थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। गत 10 फरवरी को भोला की गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया गया। सनहा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच 21 फरवरी को भोला के बड़े भाई धीरज के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि भोला उसके कब्जे में है। वह सिलीगुड़ी के फुलवारी बॉर्डर पर है। उसे सही-सलामत चाहता है तो 65 हजार रुपये देना होगा। तत्का...