गंगापार, सितम्बर 15 -- मऊआइमा, संवाददाता। गोहरी के एक निजी स्कूल में आयोजित श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में क्षेत्र के शिक्षकों को शिक्षा के प्रचार-प्रसार में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बाबूलाल तिवारी रहे, जबकि संयुक्त शिक्षा निदेशक राम नारायण विश्वकर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने विशेष उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर क्षेत्र के भोला नाथ रामसुख पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह समेत कई अन्य शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, और उनकी निष्ठा व परिश्रम से ही नई पीढ़ी का भविष्य संवरता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व शिक्ष...