भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भोलानाथ पुल अंडरपास में जलजमाव की समस्या से रविवार को पूरा इलाका परेशान रहा। रविवार के दिन जब लोग अपनों के साथ दोपहर के वक्त घूमने के लिए निकले तो अंडरपास में पानी भरा हुआ पाया। वहीं नगर निगम की ओर से दोपहर बाद अंडरपास से पानी की निकासी कराई गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि पहले केवल बारिश के दिनों में अंडरपास में जलभराव होता था, पर पिछले कुछ महीनों से बिना बारिश के ही जलभराव की स्थिति बन जाती है। इधर निगम के स्वास्थ्य शाखा की ओर से बताया गया कि अंडरपास में जलभराव की जानकारी मिलने के कुछ देर के भीतर डिसेल्टिंग मशीन भेज कर पानी की निकासी कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...