गंगापार, जुलाई 30 -- विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जारी के मजरा पंडित भोलानाथ का पुरवा तक पैदल चलना भी मुश्किल है। पैदल आने जाने वाले राहगीर भी अक्सर गिर जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा बार बार अधिकरियों और जन प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाने के बावजूद सड़क ज्यों कि त्यों है। पंडित भोलानाथ का पुरवा क्षेत्र के जारी-करछना मार्ग पर लगभग दो किमी के बाद लगभग दो किमी दूर स्थित है। इस तरह यह मजरा जारी गांव का प्रमुख मजरा माना जाता है किन्तु वहां तक जाने के लिए कीचड़ युक्त सड़क से गुजरना पड़ता है। रात हो या दिन प्रसूताओं और बुजुर्गो को अस्पताल तक ले जाना टेढ़ी खीर है। जारी ग्राम पंचायत रीवा हाईवे पर स्थित है। उसके मजरों की यह दशा कल्पना से परे है। गांव के सक्रिय युवक गजेन्द्र पांडेय ने बताया कि सड़क के लिए जन प्रतिनिधियों से लेकर संबंधित अधिकारियो...