मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। मौसम में उतार चढ़ाव के लगातार बने हुए सिलसिले के बीच मंगलवार को दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। शहर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह काफी घना कोहरा छाया रहा। भोर से छाया कोहरा सुबह आठ बजे के बाद छंट गया। रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। घने कोहरे के बीच ओस की टपकती बूंदों ने कुछ समय के लिए दिसंबर जैसे मौसम का एहसास कराया। वातावरण में नमी बढ़ने की वजह से धुंध और कोहरा छाया। रात का न्यूनतम तापमान और घट गया। मुरादाबाद में मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया। न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि लगभग सामान्य रहा। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह ...