गोपालगंज, नवम्बर 11 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम को इमिलिया कवलरही गांव में कार्रवाई करते हुए 634 पीस शराब बरामद की। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सूचना मिली थी कि सेमरा गांव के सिकंदर बीन इमिलिया कवलरही गांव के गंगा भगत के घर के पास भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे हैं। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर तीन प्लास्टिक बोरे में छिपाकर रखे 634 पीस शराब बरामद हुई। हालांकि आरोपी सिकंदर बीन मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...