गोपालगंज, जून 26 -- भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने बनकटा गांव में छापेमारी कर 11 लीटर शराब बरामद की। यह कार्रवाई एसआई नसीम खां के नेतृत्व में की गई। टीम को सूचना मिली थी कि राहुल चौहान अपने मकान में अवैध रूप से शराब रखा है। छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान के एक कमरे में छुपाकर रखी गई 55 पीस शराब मिली। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया। मामले में राहुल चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...