गोपालगंज, अप्रैल 29 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के रामपुर चकरवा गांव की एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर अपहृता की सास ने गांव के ही धीरज कुमार व उसके पिता शिव भगत के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि हुसैन अंसारी के पुत्र की शादी एक सप्ताह पूर्व हुई थी। रविवार की रात में करीब एक बजे उनकी बहू गाय देखने की बात कह कर घर से बाहर निकली, लेकिन लौटकर वापस नहीं आई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम चला कि धीरज और शिव भगत ने बाइक से उसका अपहरण कर लिया है। सुबह में जब हुसैन की पत्नी पूछने गई तो उसके साथ गाली गलौज भी की गयी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...