गोपालगंज, अगस्त 7 -- भोरे। स्थानीय थाने में नए थानाध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वे निवर्तमान थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय की जगह लेंगे, जिनका तबादला किशनगंज हो गया है। --- बीएलओ और राजनीतिक दलों की बैठक भोरे। मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के लिए भोरे प्रखंड के सभी बूथों पर एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें बीएलओ ने विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ चर्चा की। इस दौरान मतदाता सूची में से अनुपस्थित (एब्सेंट), स्थानांतरित (शिफ्टेड) और मृत मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया पर बात हुई। मौके पर जग़तौली पंचायत के सरपंच कमलेश प्रसाद, वार्ड सदस्य दिवाकर दुबे, राजेंद्र चौधरी, सनी सिंह, नागमणि सिंह, मनींद्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ------- दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच जख्मी कटेया। स्थानीय थाना ...