गोपालगंज, जुलाई 4 -- भोरे। स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में खेत में धान की बुआई कर रहे भीम तिवारी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें नीतीश तिवारी ,सतीश तिवारी, शिवनारायण तिवारी, जोधा तिवारी, अंशु तिवारी, दिलीप तिवारी और दीपांशु तिवारी को आरोपित बनाया गया है। -------- भोरे में दो युवतियों का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से दो युवतियों का अपहरण कर लिया है। मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहली प्राथमिकी सिसई टोला भटवलिया गांव निवास श्रीकृष्ण गोंड ने दर्ज कराई है। जिसमें यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बीरमापट्टी गांव निवासी सरफराज, लैला खातून, इसमोहम्मद एवं भटवलिया गांव की उमरा खातून पर अपहरण करने क...