समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के कुसैया पंचायत के समीप भौरहा चौर में नहाने के दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गयी। उसकी पहचान कुसैया वार्ड पांच निवासी मछु भगत के पुत्र बसंत पासवान (11) के रूप में की गई है। बताते हैं कि बसंत अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। इसी दौरान फिसल कर गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य बच्चों के हल्ला करने पर जुटे लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों में चीख चीत्कार मचा है। इस बाबत रविवार को थाना में एक यूडी केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...