मुजफ्फर नगर, मई 23 -- भोपा मे भाजपाइयों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमें प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों ने देश भक्ति के जज़्बे के साथ भाग लिया। भोपा मे आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ बस स्टेण्ड स्थित शीतला माता मंदिर से हुआ, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि पूरा देश सैनिको के पराक्रम पर गौरवान्वित है। मंडल अध्यक्ष संजय कोरी,राम कुमार शर्मा सतनाम बंजारा, विजय प्रजापति ने कहा कि हमारी सेना शौर्य, साहस, संयम का प्रतीक है। यात्रा मुज़फ्फरनगर मोरना मार्ग पर होते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के केम्प कार्यालय पहुंची जहां स्वागत के उपरांत यात्रा का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित बंजारा,बृजवीर सिंह, प्रधान तरुण धीमान,मनोज कुमार,इरम जैदी,अनुज गोयल, सचिन कटारिया, प्रदीप निर्वाल,आशीष निर्वाल प्रीतम चौहान, भीषमदास, संद...