मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में भोपा पुल से एक युवक नीचे कूद गया। हालांकि ज्यादा ऊचाई न कूदने के कारण उसे चोट नहीं आयी। पुलिस ने पुल पर खडी उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया है। गुरवार दोपहर बाद एक युवक भोपा पुल पर पहुंचा। पुल पर कुछ दूर चलने के बाद उसने अपनी स्कूटी साइड में खडी कर दी और पुल से नीचे कूद गया। ज्यादा ऊचाई न होने के कारण उसे चोट नही आयी। मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व युवक मौके से चला गया। पुलिस उसकी स्कूटी को लेकर थाने पर आ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...