मुजफ्फर नगर, मई 11 -- भोपा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर को मुठभेड़ में घायल कर िदया है। पुिलस ने घायल को उपचार के िलए िभजवा िदया। आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि भोपा पुलिस द्वारा मोरना-भोपा मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी एक व्यक्ति बुलेट पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन आरोपी गांव ककराला में आईटीआई कॉलेज की और भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए आईटीआई कॉलेज से आगे घेर लिया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम अफजल निवासी इस्लामनगर खतौली बताया। आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक बु...