मुजफ्फर नगर, जून 27 -- थाने पर काफी समय से खड़े विभिन्न प्रकार के 38 वाहनों की नीलामी की गई, जिसमें लगभग 25 ठेकेदारों ने भाग लिया। सीओ डॉ. रविशंकर मिश्र, नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह की मौजूदगी में थाने में कई वर्षों से खड़े जीर्ण क्षीर्ण लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। कुल 38 वाहन जिनमें 29 टू व्हीलर, 6 थ्री व्हीलर, 4 फोर व्हीलर की नीलामी की गई। नीलामी में लगभग 25 ठेकेदारों ने भाग लिया। 38 वाहनों के लिए न्यूनतम बोली 3 लाख 4 हजार रूपये रखी गई थी। वाहनों को खरीदने के लिए मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व बिजनौर आदि जनपदों के व्यापारी पहुंचे। सबसे अधिक बोली ककरौली के अब्दुल कादिर कुरैशी ने तीन लाख चालीस हजार रुपये लगाकर अपने नाम की। सीओ डॉ. रविशंकर मिश्र ने बताया कि बोली की पूरी रकम जमा करने के बाद उक्त वाहनों को व्या...